Friday, December 11, 2020

सेवा कार्यों के माध्यम से समाज में पर‍िवर्तन लाएगा संघ

गत बुधवार को उत्तर प्रदेश स्थित बरेली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नए केन्‍द्र 'केशव कृपा' का लोकार्पण समारोह संपन्न् हुआ। इस दौरान राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि संघ सेवा कार्यों के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाएगा

सबके जीवन व्‍यवहार में सेवा का भाव होना चाह‍िए। सेवा का संस्‍कार इंसान को संवेदनशील बनाता है। सेवा से संगठन का भाव पैदा होता है। उक्त बात राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने कही। वे गत बुधवार को उत्तर प्रदेश स्थित बरेली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नए केन्‍द्र 'केशव कृपा' के लोकार्पण समारोह में संगठन पदाध‍िकारी और प्रमुख लोगों को सम्‍बोध‍ित कर रहे थे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री होसबाले ने कहा क‍ि सबको साथ लेकर चलने के संकल्‍प के साथ संघ का ध्‍येय सेवा है। सेवा कर्मों के माध्यम से संघ समाज में परिवर्तन लाएगा। पूरे देश में हर स्वयंसेवक का घर एक कार्यालय होता है। ऐसे कई लाख कार्यालय संचालित होते हैं। केशव कृपा एक मंदिर स्वरूप में है और इसके माध्यम से समाज की बड़ी सेवा की जा सकती है।

देश—दुनिया में जहां सरकारें विभिन्न काम समाज के ल‍िए  करती हैंं, वहीं भारत में समाज स्वयं बहुत सेवा कार्य करता है। उन्‍होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा क‍ि स्‍वयंसेवकों ने समाज के सहयोग से बरेली में केशव कृपा केन्‍द्र को तैयार क‍िया है। इसमें योग और ध्‍यान केन्‍द्र के अलावा एलोपैथ‍िक, होम्‍योपैथ‍िक और आयुर्वेद च‍िक‍ित्‍सा की व्‍यवस्‍था भी की गई है। बाहर से आने वाले स्‍वयंसेवक यहां व‍िश्राम कर सकेंगे। केशव कृपा में मौजूद आधुन‍िक सुव‍िधाओं का इस्‍तेमाल सबको समाज ह‍ित में करना जाना चाह‍िए।

कार्यक्रम में उपस्थित स्वामी राजराजेश्वराश्रम जी महाराज ने कहा कि भगवान राम की कृपा से केशव कृपा का सपना साकार हुआ है। देश दुनिया में सभी यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ़ आर्ट्स होती है। इसी प्रकार का यह एक बड़ा विश्वविद्यालय हैं, जिसे हम यूनिवर्सिटी ऑफ़ हार्ट्स कहते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख श्री रामलाल ने कहा कि संघ स्वयं कुछ भी नहीं करता, परंतु उसके स्वयंसेवक समाज हित एवं राष्ट्र हित के लिए कुछ भी करना नहीं छोड़ते। उसी श्रृंखला में आज जिन केंद्रों का लोकार्पण हुआ है, सभी वह सभी स्वयंसेवकों द्वारा समाज़ को अर्पित हैं

No comments:

Post a Comment